हरियाणा मे स्कूल खोलने और बिजली बिल माफ को लेकर बड़ी खबर- हमारी वैबसाइट पर आपका स्वागत है दोस्तों मै आपको बता दूँ कि इस पोस्ट मे आपको हरियाणा राज्य मे हुई एक घोषणा के बारे मे जानकारी दूंगा। तो दोस्तों इस जानकारी को पूरी तरह से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखें ।
प्राइवेट स्कूल वेलफ़ैर असोशिएशन को शिक्षा मंत्री ने दिया भरोसा कहा जुलाई मे खुलेंगे स्कूल और बिजली के बिल भी होंगे माफ। प्राइवेट स्कूल खुलवाने और अन्य मांगे को लेकर प्राइवेट स्कूल वेल्फेयर असोशिएशन हरियाणा का एक परतिनिधि मण्डल परदेश्य अध्यक्ष राम अवतार शर्मा के नेत्रतव मे शिक्षा मंत्री कवर पाल गुजर से मिला ।
राम अवतार शर्मा ने प्राइवेट स्कूल खोलने और स्कूल को राहत पैकेज और स्कूल के स्टाफ को कोरोना vaccine लगवाने जैसे मांगो को रखा था जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने स्वस्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिये । और 1 जुलाई से राज्य मे स्कूल खुलने का भरोसा दिया ।
कोरोना काल मे बिजली के बिल पूरे माफ किए जाएँ
पिछले वर्ष की फीस के बारे मे फिर से साफ करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल 12 महीने की पूरी फीस ले सकते है । राम अवतार शर्मा ने कहा कि इस कोरोना काल मे बिजली के बिल पूरे माफ किए जाएँ । इसे भी शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया ।
तो दोस्तों यह एक बड़ी खबर है कि 1 जुलाई से सभी स्कूल खोल दिये जाएंगे और जो स्कूल के बिजली के बिल है वो भी माफ करने का पूरा भरोसा दिया गया है शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर द्वारा ।
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले और सरकारी योजना से संबन्धित और अन्य सरकारी जानकारी के लिए हमारी वैबसाइट के साथ बने रहे । धन्यवाद ।